राजनाथ सिंह पूर्व सैनिकों से बोले- नरेंद्र मोदी ने पीएम बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया

राजनाथ सिंह पूर्व सैनिकों से बोले- नरेंद्र मोदी ने पीएम बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि सेवा के बाद पुनर्वास की समस्या भी बनी रहती है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसके बाद राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि सेवा के बाद पुनर्वास की समस्या भी बनी रहती है। इसके साथ ही पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को रोजगार दिया जाता है। राजनाथ सिंह ने बताया इस काम में हम ज्यादा तेजी लाने के कोशिश कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि आप सभी का उसी तरह ध्यान रखा जाए जिस तरह से आपने भारत की सुरक्षा का ध्यान रखा है। इसके बावजूद यदि आप लोगों को कहीं कोई परेशानी है तो उसके लिए हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की गई है।

जानकारी के लिए आपको बता देगी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर रवाना होने से पहले अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि नई दिल्ली से लद्दाख के लिए रवाना हो रहा हूं। अपनी यात्रा के दौरान, मैं सैनिकों के साथ बातचीत करूंगा और सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लूंगा। बता दें कि फरवरी में समझौते के बाद भारत और चीन द्वारा पैंगोंग झील के पास से सेना, टैंक व अन्य साजो-सामान को पीछे हटाने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख का यह पहला दौरा है।

Tags

Next Story