राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, बोले आपके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में दो अधिकारियों समेत 5 जवानों की शहादत हो गई। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इन जवानों ने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे सैनिको की मौत से जो क्षति हुई है, उससे मैं बेहद दुखी हूं। उन्होंने देश के लिए अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बड़ा बलिदान दिया है। हम उनके इस साहस और बलिदान का कभी भूल नहीं सकते हैं।
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आतंकी मुठभेड़ में मारे गए जवानों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सिहं ने यहा भी कहा में मैं दिल से उन परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
The loss of our soldiers and security personnel in Handwara(J&K) is deeply disturbing and painful. They showed exemplary courage in their fight against the terrorists and made supreme sacrifice while serving the country. We will never forget their bravery and sacrifice.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020
कर्नल और मेजर समेत पांच जवान शहीद
बता दें कि शनिवार सुबह से कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके आतंकी मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद होने वालों में कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS