Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग का ऐलान, राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव 19 जून को

Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग का ऐलान, राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव 19 जून को
X
Rajya Sabha Election : चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।

Rajya Sabha Election : चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने जारी किए संशोधित कार्यक्रम में बताया कि अब 18 सीटों पर चुनाव 19 जून 2020 को किया जाएगा।

राज्य सभा की 18 सीटों के लिए इस महीने की 19 तारीख को चुनाव आयोजित किए जाएंगे।चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। आयोग ने कोविड-19 का हवाला देते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए थे। इस चुनाव की मतगणना 19 जून की ही शाम पांच बजे होगी।

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्यसभा चुनावों की घोषणा करते हुए जानकारी दी। राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था। जिसमें से 37 उम्मीदवार चुनाव लड़े बिना ही निर्विरोध चुन लिए गए। जबकि 18 सीटों पर चुनाव होना तय हुआ। लेकिन कोरोना संकट की वजह से चुनाव आयोग ने चुनाव को स्थगित कर दिया।

बता दें कि राज्यसभा की आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर और मेघालय की सीटों पर चुनाव होने हैं। बीते 3 महीने बाद हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि राज्यसभा की 18 खाली सीटों पर चुनाव 19 जून को होगा और चुनाव के रिजल्ट भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की दो, मध्यप्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, मेघालय की एक और राजस्थान की 3 सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव सुबह 9 बजे से शुरू होगा जो 5 बजे तक चलेगा और उसके बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

Tags

Next Story