Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण राज्यसभा चुनाव स्थगित

Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण राज्यसभा चुनाव स्थगित
X
Coronavirus: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

Coronavirus: कोरोना वायरस ने पूरे देश को संकट में डाल दिया है। जिसके कारण देश की ज्यादातर सेवाएं स्थगित कर दी गई है। इसी क्रम में राज्यसभा चुनाव को भी स्थगित कर दिया गया है।

ये है मामला

राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होने वाला था। लेकिन इसी बीच देश में एक सबसे बड़े संकट ने कदम रख दिया। कोरोना वायरस नाम के इस संकट ने देश की हालत खराब कर दी। लोग अपने घरों में कैद हो गए। जिसके बाद सरकार ने ट्रेन, बसें, हवाई यात्रा सब पर रोक लगा दी।

जिसके बाद आज ये मामला सामने आया है कि 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि अभी जिस परिस्थिति से हमारा देश गुजर रहा है, ऐसे में कोई भी चुनाव देश और देश के नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।


Tags

Next Story