Rajya Sabha Election Result 2020: राजस्थान में कांग्रेस को दो सीटों पर हासिल हुई जीत, मध्यप्रदेश में BJP ने मारी बाजी

Rajya Sabha Election Result 2020: राजस्थान में कांग्रेस को दो सीटों पर हासिल हुई जीत, मध्यप्रदेश में BJP ने मारी बाजी
X
Rajya Sabha Election Result 2020: मध्यप्रदेश की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है। बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह जीत गए हैं।

Rajya Sabha Election Result 2020: राज्यसभा की 19 सीटों पर आठ राज्यों में वोटिंग हुई। इसमें से कुछ राज्य़ों के नतीजे सामने आ गए हैं और कुछ राज्यों में अभी भी काउंटिंग चल रही है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरी ओर, मध्यप्रदेश में तीन में से दो सीटों पर बीजेपी विजयी हुई है।

मध्यप्रदेश से जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है। बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह जीत गए हैं। वहीं कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को भी जीत हासिल हुई है। बता दें कि वोटिंग से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर मॉक पोल हुआ था जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि किस उम्मीदवार को वोट देना है।

राजस्थान से जीते केसी वेणुगोपाल

राजस्थान में कांग्रेस की दो सीटों पर क्रमश: केसी वेणुगोपाल और नीरड डांगी को जीत मिली है। वहीं भाजपा के राजेंद्र गहलोत भी विजयी हुए हैं। राजस्थान के दो विधायकों ने इस चुनाव में वोट नहीं डाला। जानकारी के अनुसार, मंत्री भंवरलाल मेघवाल और विधायक गिरधारी लाल की तबियत ठीक नहीं थी।

Tags

Next Story