Rajya Sabha elections 2022: 4 राज्यों में हुए राज्यसभा चुनाव में किसका रहा जलवा, तो किसे मिली करारी हार, देखें पूरी सूची

देश के चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats) पर कल चुनाव हुए। इस सभी 4 राज्यों से परिणाम सामने आ चुके हैं। इन चारों राज्यों में मुकाबला जोरदार रहा। क्योंकि सभी जगह राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे थे।
महाराष्ट्र और हरियाणा में नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के चलते मतगणना देर रात शुरू हुई, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में शुक्रवार शाम को ही नतीजे घोषित कर दिए गए। 4 चुनावों में से 16 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनावों में सबसे बड़ा उलटफेर महाराष्ट्र में हुआ, जहां सत्तारूढ़ एमवीए गठबंधन ( MVA alliance) को 3 सीटों से संतोष करना पड़ा, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 3 सीटों का नुकसान हुआ।
इन 4 राज्यों में चुनाव इसलिए जरूरी हो गए क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या चुने जाने वाली सीटों की संख्या से ज्यादा थी। चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग (video recording) के साथ-साथ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। इससे पहले केवल राजस्थान और कर्नाटक में कल शाम तक परिणाम घोषित किए गए थे।
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 4 में से 3 सीटें जीती दर्ज की, जबकि भाजपा के हाथ एक ही सीट हाथ लगी। वही भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जीत को करारी हार का सामना करना पड़ा। तो वही दूसरी ओर कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने उन सभी तीन सीटों पर जीत हासिल की, जिन पर उसने राज्य की चार राज्यसभा सीटों (Sabha Seats) के चुनाव में अपने उम्मीदवार (Candidates) खड़े किए थे।
हालांकि, कांग्रेस को केवल एक सीट मिली थी जबकि उसने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जनता दल सेक्युलर एक भी सीट नहीं जीत सका, जिसने पर्याप्त वोट न होने के बावजूद उम्मीदवार खड़ा किया था। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-राजनेता जग्गेश और निवर्तमान एमएलसी लहर सिंह सिरोया के अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को विजयी घोषित किया।
सीतारमण और रमेश कर्नाटक से संसद के उच्च सदन के लिए फिर से चुने गए। वही अगर महाराष्ट्र की बात करें तो केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल 48 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके अलावा भाजपा के एक अन्य प्रत्याशी अनिल बोंडे ने 48 मतों से जीत हासिल की।
इसी के साथ बीजेपी के धनंजय महादिक को 41.58 वोट मिले। एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले। वहीं शिवसेना के राज्यसभा उम्मीदवार(Rajya Sabha candidates) संजय राउत ने भी 41 वोटों से जीत हासिल की। शिवसेना के संजय पवार को 39.26 वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए इमरान प्रतापगढ़ी 44 मतों से जीत गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS