Rajya Sabha: मनोनीत किए जाने पर पहली बार बोले रंजन गोगोई, मैं कल दिल्ली जा रहा हूं

Rajya Sabha: मनोनीत किए जाने पर पहली बार बोले रंजन गोगोई, मैं कल दिल्ली जा रहा हूं
X
Rajya Sabha: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को मनोनित किए जाने के बाद उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है।

Rajya Sabha: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को मनोनित किए जाने के बाद उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी बीच राज्यसभा लिए मनोनीत किए जाने पर बोले भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रंजन गोगोई ने कहा कि मैं कल दिल्ली जा रहा हूं। मुझे शपथ लेने दीजिए उसके बाद मैं मीडिया से बात करूंगा। शपथ के बाद बताऊंगा कि मैंने राज्यसभा के मनोनीत होने के प्रस्ताव को क्यं स्वीकार किया ये कल बताऊंगा।

बता दें कि राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी समेत गोगई के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले जजों ने भी तंज सकता और कहा कि इतनी जल्दी सम्मान मिला इसके बारे में सोचा नहीं था।

सोमवार रात को खबरें सामने आई थी कि मोदी सरकार ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है। वह 12वें मनोनीत राज्यसभा सांसद होंगे और सेवानिवृत्त सदस्य केटीएस तुलसी की जगह पर सांसद बनेंगे।

Tags

Next Story