संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, कहा- तेरा भी हाल...

संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, कहा- तेरा भी हाल...
X
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। संजय राउत ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी है।

महाराष्ट्र से राज्यसभा के सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद सांसद ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली है। धमकी देने वाले लोगों ने उन्हें यह मैसेज किया कि तेरा भी सिद्धू मूसेवाला जैसा ही हाल कर दिया जाएगा। साथ ही संजय राउत को हिंदू विरोधी भी बताया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि संजय राउत को धमकी भरे मैसेज के मामले में पुणे में हिरासत में लिए गए आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल किया था।

संजय राउत ने धमकी मिलने के बाद क्या कहा

संजय राउत ने जान से मारने की धमकी देने के बाद कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, महाराष्ट्र में नई सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई है। साथ ही राउत बोले कि मैंने इस मामले में किसी को कोई पत्र नहीं लिखा है। संजय राउत ने आगे कहा कि इस मामले की थाने में शिकायत दे दी गई है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी मिली थी धमकी

इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये धमकी उन्हें एक मेल के जरिए दी गई थी। इस ईमेल में बलकौर सिंह और उनके परिवार को लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर का नाम नहीं लेने की सलाह दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की शिकायत के आधार पर मानसा की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

सलमान को भी मिली थी धमकी

बीते 18 मार्च को अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले पर पुलिस ने बताया था कि यह धमकी उन्हें एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी। इस मेल को विदेश में छिपे गोल्डी बराड़ ने भेजा था। इसके बाद पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Tags

Next Story