पहली बार संसद का सत्र न होने के बावजूद राज्यसभा सदन में शपथ ग्रहण होगा

भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू नवनिर्वाचित राज्यसभा के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। यह पहली बार है कि जब संसद का सत्र न होने के बावजूद राज्यसभा सदन में शपथ ग्रहण होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा के नए सदस्यों को 22 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके। शपथग्रहण आमतौर पर या तो सत्र के दौरान होता है। या जब संसद सत्र नहीं होता है तब राज्यसभा के सभापति के चैंबर में होता है।
20 राज्यों के 61 सदस्य निर्वाचित हुए
बता दें कि हाल ही में हुए चुनाव में 20 राज्यों में 61 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा के अधिकारियों के मुताबिक, हर एक सदस्य को शपथ ग्रहण समारोह में अपने साथ केवल एक अतिथि को लाने की इजाजत होगी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के महासचिव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को 22 जुलाई को शपथग्रहण होने के बारे में लिखकर बताया है। जो लोग इस दिन नहीं आ पायेंगे, उन्हें संसद के मानसून सत्र के दौरान शपथ दिलाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS