Udaipur Killing: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अशोक गहलोत सरकार को बताया नंपुसक, बोले- आज जिहादियों...

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में हुई घटना पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता (BJP Leader) ने राज्य सरकार को नंपुसक सरकार करार दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उदयपुर की घटना पर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की नंपुसक सरकार है। 3.5 साल हो गए और इन्होंने जो काम किए हैं उसके कारण ही आज जिहादियों के हौसले बुलंद हैं। ये एक अकेली घटना नहीं है ऐसी अनेकों घटनाएं इंतजार कर रही हैं होने का।
राजस्थान सरकार हाथ बांध के सिर्फ अपनी कुर्सी बचाकर बैठी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानसिक रूप से दिल्ली में रहते हैं और अंदरूनी खींचतान के कारण जनता पिस रही है। जब राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर है ही नहीं तो ऐसे ही लोगों के हौसले बढ़ते हैं। राजस्थान में सरकार के नाम पर कोई है ही नहीं। विधायकों को भी खुली छूट दे रखी है। राजस्थान में बिल्कुल नपुंसक सरकार है।
धारा 144 लागू और इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं
बता दें कि उदयपुर में एक दर्जी की हत्या के बाद पूरे राज्य में हलचल मची हुई है। हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।
सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की
उदयपुर में हत्याकांड के बाद राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, व्यक्ति की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जांच केस ऑफिसर योजना के तहत की जाएगी और जांच सुनिश्चित कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि आप शांति बना कर रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS