राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के फोन टैप वाले बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना, लगाया ये आरोप

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फोन टैप वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की यह टिप्पणी कि उनका फोन टैप किया गया है, गैर जिम्मेदाराना है। उनकी रणनीति रही है कि संसद काम न करे। वह राष्ट्र की प्रगति में विश्वास नहीं करते हैं। अगर राहुल गांधी को ये लगता है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। तो राहुल गांधी अपने फोन को जांच के लिए दें। अगर जांच में ये पाया जाता है तो आईपीसी के हिसाब से कार्रवाई होगी।
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पेगासस एक हथियार है। इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है। ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है। मेरा फोन टैप किया।
यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया। गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन पीएम और गृहमंत्री ही कर सकते हैं।
बता दें कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस की लीक लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी सामने आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भी दावा किया है कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने बताया था कि उनकी बातचीत पर निगरानी रखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS