Rajysabha Election Live: 8 राज्यों की 19 सीटों पर वोटिंग जारी, कौन जीत रहा है कितनी सीटें

देश के 8 राज्यों से राज्यसभा की 19 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम चार बजे तक चलेगी। आज शाम को ही पांच बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला होने की संभावना है। जिन राज्यों में वोटिंग हो रही है उनमें आंध्र प्रदेश और गुजरात में 4-4 सीटें, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 3-3 सीटें। झारखंड में 2 सीट जबकि मिजोरम और मेघालय में एक-एक सीट शामिल है। वहीं अरुणाचल में एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं। इन चुनावों के नतीजे शाम 5 बजे आएंगे।
कौन जीत रहा है कितनी सीटें
राजस्थान में कांग्रेस का हाल
राजस्थान की 3 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदार उतारे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। यहां जीत के लिए 51 वोटों की आवश्यकता है। 200 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 72 विधायक हैं और उसे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायक का समर्थन मिला हुआ है। जबकि कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं और उसे भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो और दस निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल आसानी से राज्यसभा पहुंच जाएंगे। कांग्रेस ने वेणुगोपाल के अलावा नीरज धांगी को भी खड़ा किया है। बीजेपी की तरफ से राजेंद्र गहलोत ओमकार सिंह लखावत हैं।
मध्य प्रदेश में 3 सीट, 1 सीट पर पेच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मध्य प्रदेश की दो सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को आसानी से जीत मिल जाएगी लेकिन तीसरी सीट पर पेंच फंसा है। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जीत लगभग तय है। 206 सदस्यीय विधानसभा में विजेता को 52 वोट की जरूरत है। बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और वह सिंधिया और सुमन सोलंकी को आसानी राज्यसभा पहुंचाएगी। भाजपा को 4 निर्दलीय, दो बीएसपी और एक एसपी के विधायक का भी समर्थन है। कांग्रेस के पास 92 विधायक हैं और एक सीट आसानी से जीत सकती है।
झारखंड में कांग्रेस फंसी
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और भाजपा उम्मीदवार आसानी से राज्यसभा पहुंच जाएंगे। लेकिन कांग्रेस को यहां चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उसके उम्मीदवार शाहजादा अनवर के पास 5 वोट कम हैं। जबकि राज्य में सत्ताधारी जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन के पास कुल 49 वोट हैं। एनडीए के पास 2 निर्दलीय विधायकों को मिलाकर 30 वोट हैं। उसके उम्मीदवार दीपक प्रकाश की जीत लगभग तय है। जीत के लिए 26.33 वोट की आवश्यकता जरूरत है।
आंध्र प्रदेश में रेड्डी और नायडू के बीच टक्कर
आंध्र प्रदेश में चार सीटों पर वोटिंग जारी है। 3 सीटों पर तो उम्मीदवार आसानी से जीत जाएंगे लेकिन चौथी सीट पर वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी के बीच कड़ा मुकाबला है।
गुजरात में कड़ा मुकाबला
182 सदस्यीय विधानसभा वाले गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने यहां तीन उम्मीदवार उतारे हैं। सभी को जीत दिलाने के लिए 105 वोटों की आवश्यकता है जबकि उसके पास 103 वोट ही हैं। कांग्रेस ने अपने 2 उम्मीदवार उतारे हैं और उसे जीत के लिए 70 वोटों की आवश्यकता है। जबकि उसके पास के केवल 65 वोट हैं। कांग्रेस ने चुनावी मैदान में शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उतारा है। जबकि भाजपा ने अभय भारद्वाज, रामिलाबेन और नरहरि अमीन को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है।
मणिपुर में कौन जीतेगा
मणिपुर में विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस के सात विधायकों के अयोग्यता पर सुनवाई कर रहे हैं। यहां पर एक राज्यसभा सीट पर मतदान है। बता दें कि मणिपुर में सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ विधायक के इस्तीफे के बाद एन बिरेन सिंह सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग ने चुनाव को और रोचक बना दिया है। यहां भाजपा ने लेसिम्बा सानाजाओबा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की तरफ से टी. मंगी बाबू मैदान में हैं।
मेघालय में कौन जीत रहा?
राज्य में एक सीट पर वोटिंग है। सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार डब्ल्यू आर खारलुखी के पास 40 विधायकों का समर्थन है जबकि कांग्रेस के पास 60 सदस्यीय विधानसभा में केवल 19 विधायक हैं।
मिजोरम की एक सीट पर कौन जीतेगा?
मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट ने के वनलवेना, मिजोरम पीपुल्स मूवमेंट ने बी लाछाजोवा और कांग्रेस ने डॉ लालाचुंगा को उम्मीदवार बनाया है। 40 सदस्यीय विधानसभा में मिजो नैशनल फ्रंट के पास 27 विधायक हैं। जेडपीएम के पास सात, कांग्रेस के पास 5 और बीजेपी के पास एक विधायक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS