Rakesh Jhunjhunwala की इन 5 बातों को अपनाकर, Share Market में कमा सकते हैं करोड़ों रुपये

Rakesh Jhunjhunwala की इन 5 बातों को अपनाकर, Share Market में कमा सकते हैं करोड़ों रुपये
X
शेयर मार्केट में राकेश झुनझुनवाला ने 5000 हजार रुपये के साथ शुरुआत की। आज के समय में उन्हें मार्केट का बिग बुल कहा जाता है। हम आपको राकेश झुनझुनवाला के कुछ ऐसे मंत्रों या यूं कहें टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर उन्होंने शेयर मार्केट से बेतहाशा संपत्ति बनाई।

Rakesh Jhunjhunwala Tips: पैसा कमाने और शेयर मार्केट (share market) का जिक्र जब भी आता है तो राकेश झुनझुनवाला का नाम जुंबा पर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) मनी मार्केट के सबसे बड़े खिलाड़ी थे। आने वाले कई सालों तक उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने 5 हजार रुपये के साथ शेयर मार्केट में इंट्री की थी और आज उनकी नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपये है। इस रिपोर्ट में हम आपको राकेश झुनझुनवाला के कुछ ऐसे मंत्रों या यूं कहें टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर उन्होंने शेयर मार्केट से बेतहाशा संपत्ति बनाई। राकेश झुनझुनवाल देश और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल थे। आज रविवार 14 अगस्त की सुबह उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है।

1. पैसा लगाने से पहले रिसर्च

राकेश झुनझुनवाला का मानना था कि किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा लगाने से पहले रिसर्च सबसे जरुरी है। वे कहते थे कि कंपनी की बैलेंस शीट के साथ ही मैनजमेंट और फ्यूचर प्लानंस के बारे में भली-भांति जानकारी जुटाना जरुरी है। शेयर मार्केट पर पैसा हर कोई लगाता है लेकिन रिसर्च ही है जो आपको फायदा करवाएगी। राकेश झुनझुनवाला कंपनियों पर लंबे समय के हिसाब से इन्वेस्ट करते थे।

2. शेयर मार्केट का किंग बनने का न करें प्रयास

राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट का बिग बुल या किंग कहा जाता था। लेकिन वे कहते थे कि शेयर मार्केट सुप्रीम है। अगर आप शेयर मार्केट को किंग नहीं मानते हैं तो आप कभी भी अपनी गलतियों से सीख नहीं पाएंगे। शेयर मार्केट का किंग बनने का प्रयास करने वाले जेल पहुंच जाते है।

3. खुद पर भरोसा रखना

राकेश झुनझुनवाला का अकसर कहते थे कि खुद पर भरोसा करना सबसे बड़ी ताकत है। शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव का बाजार है। अगर आपसे कोई गलती भी होती है तो आप फिर से रिसर्च करें, सोचें और अपनी गलतियों से सीखें फिर बाद में पैसा लगाएं। खुद पर भरोसा और सीखने की इच्छा ही आपको आम लोगों से खास बनाएगी।

4. स्टॉक टिप्स पर नहीं करें भरोसा

शेयर मार्केट में स्टॉक को लेकर मिलने वाली टिप्स अक्सर चर्चा का विषय रहती है। लेकिन राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि आप कभी भी स्टॉक टिप्स के आधार पर पैसा नहीं लगाए। आप खुद की रिसर्च करने के बाद ही किसी कंपनी पर निवेश करें। स्टॉक के चक्कर में अक्सर पैसा डूब जाता है।

5. इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग अलग-अलग

शेयर मार्केट में पैसा बनाने के दो तरीके हैं। ट्रेडिंग करने के बाद आप कम समय में पैसा कमा सकते हैं जबकि इन्वेस्टमेंट लंबे समय तक निवेश करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते हो। राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग दोनों के ही पोर्टफोलियो अलग-अलग रखें। ट्रेडिंग में कम समय में पैसा जरुर बनाया जा सकता है लेकिन नुकसान की संभावना अधिक है। वहीं दूसरी ओर, इन्वेस्टमेंट में पैसा कमाने के अच्छे चांस है। वे अक्सर लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह देते थे।

Tags

Next Story