किसान आंदोलन के लिए राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, तैयार रहे किसान... सस्ते में लूटी जा रही फसल

किसान आंदोलन के लिए राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, तैयार रहे किसान...  सस्ते में लूटी जा रही फसल
X
इसके लिए उन्होंने मुद्दे भी छांट लिए हैं। भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने गुरूवार को दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।

कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद फिर से किसानों ने आंदोलन (Farmers Movement) की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने मुद्दे भी छांट लिए हैं। भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने गुरूवार को दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।

इसलिए किसानों को फिर से बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें। टिकैत ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश गरीबी और मजदूरों का एक बड़ा कालोनी बनता जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश में दंगाइयों पर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) को लेकर कहा कि यह एकतरफा नहीं होनी चाहिए, सरकार को विचार करना चाहिए कि दंगों की स्थिति क्यों पैदा हुई? उन्होंने ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने किसानों से कई वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है।

किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर नहीं मिल रहा है। मुफ्त बिजली देने का वादा हवा-हवाई साबित हो रहा है। बिजली की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसका भारतीय किसान संघ विरोध करेगा। इन्हीं मुद्दों को लेकर हरिद्वार में 16 से 18 जून तक किसान पंचायत होगी, जिसमें देश के सभी राज्यों से किसान नेता आएंगे।

टिकैत ने कहा कि बिजली की समस्या पर भाक्यू 27 जून को मेरठ में विद्युत निगम के एमडी कार्यालय में पंचायत करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को सस्ते में लूटा जा रहा है, एमएसपी (MSP) बढ़ाने का सरकार का मैकेनिज्म ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आठ साल में देश में 16 करोड़ युवा बेरोजगार (Unemployed) हो गए हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा था कि देश में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है।

आरोप लगाया कि देश में सिर्फ वोट के लिए काम किया जा रहा है। किसान नेता (farmer leader) ने कहा कि कुछ जगहों पर भेदभाव के साथ बुलडोजर (Bulldozer ) चल रहे हैं। सरकार को विकास का मॉडल तैयार करना चाहिए और शिक्षा पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में हालात अजीब होते जा रहे हैं। आने वाले समय में देश मजदूर और गरीब उपनिवेश बनेगा।

Tags

Next Story