राकेश टिकैत ने कृषि बिल वापस होने का श्रेय जान गंवाने वाले किसानों को दिया, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप!

भारतीय किसान यूनियन (BKU- बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने लोकसभा (Lok Sabha) में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित होने पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि जिन 700 किसानों की मृत्यु हुई उनको ही इस बिल के वापस होने का श्रेय जाता है। एमएसपी (MSP) भी एक बीमारी है। सरकार व्यापारियों को फसलों की लूट की छूट देना चाहती है। आंदोलन जारी रहेगा।
सरकार धोखे में रख रही!
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राकेश टिकैत ने इससे पहले आज ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तीन मामलों का समाधान हो गया है अभी 1 मामला बाकी है। 1 साल में जो नुकसान हुआ है उस पर सरकार बैठ कर बात करे, समाधान निकल जाएगा। सरकार धोखे में रख कर, जालसाज़ी के साथ ग़लत बयानबाजी करके मामले को निपटाना चाहती है, तो उससे ये मामला खत्म नहीं होगा।
हम सरकार से बीतचीत का रास्ता खोलकर जाएंगे
सरकार ये चाहती कि हम बिना बातचीत के यहां से धरना खत्म करके चले जाए। देश में कोई आंदोलन और धरना ना हो। सरकार से जो एक बातचीत का रास्ता है वो बंद हो जाए, तो सरकार इस गलतफहमी में ना रहे। सरकार से बात किए बिना हम नहीं जाएंगे। सरकार से बातचीत का रास्ता खोल के जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS