गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के समर्थन में RLD, जयंत चौधरी के पहुंचने के बाद किसानों की भीड़ इकट्ठा

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के नेता जयंत चौधरी पहुंचे। ऐसे में रालोद मुखिया अजीत सिंह की पार्टी का राकेश टिकैत को समर्थन मिल गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मैं एक आम नागरिक के नाते यहां आया हूं।
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि आज संसद के सत्र का पहला दिन है और ये मुद्दा संसद के अंदर भी उठना चाहिए। अगर सरकार पीछे हटती है, तो इससे उनकी कमजोरी नहीं झलकेगी। प्रधानमंत्री सब विषयों पर बोलते हैं। किसान के बारे में भी बोल दें। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
इस दौरान रालोद के नेता जयंत चौधरी ने राकेश टिकैत से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कहा कि किसान देशद्रोही या आतंकवादी नहीं है। आज किसानों को बदनाम करने की कोशिश हो रही है और जो लोग किसान विरोधी राजनीति कर रहे हैं। उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन स्थल को हटान के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने नोटिस भेजा। रात में ही किसान नेता राकेश टिकैत का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसान भारी संख्या में दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS