'पाकिस्तानी बहन' ने पीएम मोदी को बांधी राखी, दिया पति के हाथों बना 'खास तोहफा'

पाकिस्तानी बहन ने पीएम मोदी को बांधी राखी, दिया पति के हाथों बना खास तोहफा
X
73वे स्वतंत्रता दिवस के साथ आज रक्षाबंधन का त्योहार भी पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक तरफ लोग देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं तो वहीं बहने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं।

73वे स्वतंत्रता दिवस के साथ आज रक्षाबंधन का त्योहार भी पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक तरफ लोग देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं तो वहीं बहने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं।

इस बीच दिल्ली में पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने उन्हें राखी बांधी और उनके स्वस्थ रहने की दुआ की। साथ ही उन्होंने अपने पति द्वारा तैयार एक पेंटिंग भी पीएम मोदी को तोहफे में दी।

वहीं दिल्ली में छोटी-छोटी बच्चियों, महिलाओं और लड़कियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। साथ ही तोहफे भी दिए। पीएम मोदी को महिलाओं के द्वारा राखी बांधने का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया है।

वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली में अपने आवास पर सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधी। इस मौके पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी है। इसके अलावा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधी है।



बता दें की पूरे देश में आजदी के जश्न के साथ साथ रक्षाबंधन का पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। बहने अपने भाईयों को कलाई पर राखी बांध रही हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्राथर्ना कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story