Ram Mandir: आजम खान बोले - मैं भगवान राम का भक्त हूं, भूमि पूजन में आमंत्रण नहीं मिला तो जल समाधि ले लूंगा

Ram Mandir: आजम खान बोले - मैं भगवान राम का भक्त हूं, भूमि पूजन में आमंत्रण नहीं मिला तो जल समाधि ले लूंगा
X
Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। इसी क्रम में आजम खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भूमि पूजन में आमंत्रण नहीं मिला तो वो जल-समाधि ले लेंगे।

Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। उनके साथ कई बड़े-बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भूमि पूजन में आमंत्रण नहीं मिला तो वो जल-समाधि ले लेंगे।

भगवान राम का हूं भक्त

आजम खान ने कहा है कि वो भगवान राम के भक्त हैं। साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में भूमि पूजन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया, तो वो उसी दिन सरयू नदी में जल-समाधि ले लेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान राम और लक्ष्मण ने भी इसी सरयू नदी में जल-समाधि ली थी। वो भी इसी नदी में जल-समाधि ले लेंगे।

5 अगस्त को भूमि-पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस समारोह में कई बड़े-बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। हालांकि देश में कोरोना के कहर को देखते हुए कम लोगों को आमंत्रण भेजा जाएगा। सूत्रों के मबताबिक, इस अवसर पर सिर्फ 150 लोगों को ही निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। इसतरह सोशल-डिस्टेंसिंग के साथ केवल 200 लोगों को ही इस मौके पर सम्मिलित किया जाएगा।

Tags

Next Story