Ram Mandir Bhoomi Pujan: राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर हर घर में मनाई गई दिवाली, दीपों से जगमगा उठा पूरा देश

Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद पूरा देश खुशियों से भर उठा। लोगों ने अपने-अपने घर में दिये जलाकर अपनी खुशियां जाहिर की। इससे पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल हो गया।
अयोध्या में भी जले दीप
इस मौके पर अयोध्या नगरी को भी दीपों से सजाया गया। लोगों ने अपने घरों और दुकानों में दिये जलाकर अपनी खुशियां जाहिर की। इस मौके पर लोगों ने मिठाईयां भी बांटी और इस दिन को त्योहार की तरह भरपूर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
राजस्थान में भी जले दीप
अयोध्या में हुए इस ऐतिहासिक अवसर को जयपुर में भी खुशियों के साथ मनाया गया। इसके लिए मंदिरों में भी धार्मिक आयोजन किए गए और घर-घर में दीप जलाकर इस अवसर को यादगार बनाया गया। इस अवसर पर हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने कहा कि भगवान राम के मंदिर के जल्द निर्माण के लक्ष्य से इस अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS