Ram Mandir Bhoomi Pujan: सपा सांसद बोले - अयोध्या में मस्जिद ही रहेगी, बीजेपी ने पावर का इस्तेमाल करके कोर्ट से फैसला कराया

Ram Mandir Bhoomi Pujan: राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद कई आवाजें उठने लगी हैं। इसी क्रम में सपा सांसद शफीकुर्रहमान का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी। बीजेपी ने पावर का इस्तेमाल करके कोर्ट से फैसला कराया है।
मुसलमानों को रखना होगा धैर्य
सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने भूमि पूजन के बाद विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में पहले भी मस्जिद थी और आगे भी मस्जिद ही रहेगी। बीजेपी ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए कोर्ट से फैसला कराया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर खुदा की इनायत है और इसके लिए उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुसलमान नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के भरोसे नहीं हैं।
ओवैसी ने भी भूमि पूजन को बताया था लोकतंत्र पर प्रहार
ओवैसी ने कहा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। प्रधानमंत्री ने राममंदिर की आधारशिला रखकर कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है। यह लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार है। साथ ही उन्होंने इस दिन को हिंदुत्व की सफलता का दिन भी बताया है।
450 सालों से उस स्थान पर एक मस्जिद थी
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज कहा कि वह भावुक थे। मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही भावुक हूं क्योंकि मैं सह-अस्तित्व और नागरिकता की समानता में विश्वास करता हूं। उन्होंने कहा कि श्रीमान प्रधानमंत्री, मैं भावुक हूं क्योंकि एक मस्जिद 450 साल से वहां खड़ी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS