Ram Mandir Foundation: 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का शिलान्यास, 150 लोगों को भेजा जाएगा आमंत्रण पत्र

Ram Mandir Foundation: 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का शिलान्यास, 150 लोगों को भेजा जाएगा आमंत्रण पत्र
X
Ram Mandir Foundation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे और मंदिर का शिलान्यास करेंगे। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस कार्यक्रम के लिए करीब 150 लोगों को निमंत्रण भेजेगा।

Ram Mandir Foundation: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आएंगे और मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए 40 किलो की विशेष शिला बनवाई गई है।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रह सकते हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस कार्यक्रम के लिए करीब 150 लोगों को निमंत्रण भेजेगा।

सिर्फ 200 लोग होंगे शामिल

पुणे में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि 5 अगस्त को पीएम मोदी भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके, इसके लिए कार्यक्रम में सिर्फ 200 लोग ही शामिल होंगे। जिसमें 150 लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिलान्यास से पहले पीएम मोदी मंदिर में भगवान राम और हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

आंदोलन से जुड़े नेताओं को भी न्योता

सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट उन सभी लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है, जो राम मंदिर आंदोलन से शुरूआत से ही जुड़े थे। इसमें लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, विनय कटियार आदि के नाम शामिल है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ शामिल हो सकते हैं।

प्रदेश के मुखिया होने के नाते सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में तो मौजूद ही रहेंगे। मामले में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि पीएम कार्यालय को एक फॉर्मल इन्वाइट भेजा गया है, लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर पीएम का शेड्यूल नहीं आया है।

मंदिर के लिए दान देने के लिए एनआरआई ने मांगी पीएम मोदी से इजाजत

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। दुनिया भर के देशों में मंदिर निर्माण को लेकर उत्सुकता है। दुनिया के तमाम देशों में फैले रामभक्त मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं।

इसी कड़ी में अमेरिका में भारतीयों का एक प्रमुख संगठन आगे आया है। उसने मंदिर निर्माण के लिए दान देने की इच्छा जताई है। इस संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कि है वे इसकी इजाजत दें ताकि राम मंदिर निर्माण के लिए वे दान दे सकें।

Tags

Next Story