Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर आतंकवादी हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट

Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर आतंकवादी हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट
X
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर आतंकवादी हमले की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है।

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर आतंकवादी हमले की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है।

5 अगस्त को भूमि पूजन

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया है। इस पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई दिग्गज नेताओं को भी शरीक होने का निमंत्रण भेजा गया है। लेकिन इसी बीच गृह मंत्रालय ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर पूजन समारोह में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है।

हर मोड़ पर रहेगी पुलिस

बता दें कि गृह मंत्रालय के द्वारा हाई अलर्ट की सूचना के बाद हर मोड़ पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, जो बिना चेकिंग के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं देंगे।

इसके अलावा डिजिटल सिक्योरिटी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की भी कड़ा व्यवस्था की गई है। जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री की कड़ी सुरक्षा के लिए सात जोन भी बनाए गए हैं।

यातायात को किया गया बंद

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। जानकारी मिली है कि राम मंदिर के भूमिपूजन से दो दिन पहले ही सभी तरह के यातायात को बंद किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर साकेत महाविद्यालय के परिसर में लैंड करवाया जाएगा। इसके साथ एयरफोर्स के तीन अन्य हेलीकॉप्टर भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए परिसर में लैंड करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते से करीब एक किमी दूर स्थित राम जन्मभूमि को प्रस्थान करेंगे।

Tags

Next Story