पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं राम मंदिर हमारे लिए आत्मसम्मान का विषय रहा, चुनावी मुद्दा नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं राम मंदिर हमारे लिए आत्मसम्मान का विषय रहा, चुनावी मुद्दा नहीं
X
उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर हमारे लिए कभी भी चुनाव का मुद्दा नहीं रहा। राम मंदिर हमारे लिए आत्मसम्मान का विषय रहा।

राम मंदिर आंदोलन को लेकर हमेशा सबसे आगे रहने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक बार फिर बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर हमारे लिए कभी भी चुनाव का मुद्दा नहीं रहा। राम मंदिर हमारे लिए आत्मसम्मान का विषय रहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर हमारे लिए आत्मसम्मान का विषय रहा। राम मंदिर हमारे लिए कभी भी चुनाव का मुद्दा नहीं था। कोरोना काल में नियमों के तहत भूमि-पूजन होगा। आगे कहा कि अगर भूमि पूजन के लिए मौका मिलता है, तो मैं जरूर जाऊंगी। मैंने राम मंदिर के लिए जान की बाजी लगाई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश अयोध्या में 5 अगस्त को राम जन्म भूमि का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम भूमि के शिलान्यास में पहुंचेंगे। साथ ही उनके अलावा स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनाथ सिंह और अन्य नेता भी शामिल होंगे।

Tags

Next Story