दीघा घाट पर दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, सीएम नीतीश से लेकर कई दलों के नेता रहे मौजूद

Ram Vilas Paswan : बिहार के कद्दावर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आज पंचतत्व में विलीन हो गए। लंबी बीमारी के बाद उनका गुरुवार शाम निधन हो गया था। वह 74 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को बीते शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना ले जाया गया। पटना एयरपोर्ट ही समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गयी। जिसके बाद एलजेपी के कार्यालय में पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों की भीड़ नजर आई। फिर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और बेटे चिराग पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया
रामविलास पासवान के पटना पहुंचने से लेकर अंतिम संस्कार तक का अपडेट यहां पढ़ें
* लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया
* पटना स्थित जनार्दन घाट पर दिवंगत रामविलास पासवान जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
* दीघा घाट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय, भी रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए
* रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दीघा घाट पहुंचा
लोजपा संस्थापक स्व: रामविलास पासवान के निधन पर पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने जताया शोक 👇👇 @DrJagdishS@Log2Rahulhttps://t.co/crULj1qvvW #magadhnews #LJP #Ram_Vilas_Paswan #Jagdish_Sharma
— Magadh News (@MagadhNewz) October 10, 2020
* राजकीय सम्मान के साथ होगी रामविलास पासवान की अंत्येष्टि
* सीएम, डीप्टी सीएम सहित कई दलों के नेता घाट पर हैं मौजूद
Bihar: Union Ministers Ravi Shankar Prasad & Nityanand Rai, State CM Nitish Kumar, and Dy CM Sushil Modi present at Digha ghat in Patna where the last rites of #RamVilasPaswan are being performed. pic.twitter.com/VrFwWgQMvF
— ANI (@ANI) October 10, 2020
* रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है, जो उनके आवास ने निकल चुकी है।
* केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदानमंत्री नरेंद्र आवास पर पहुंचे। उन्होंने रामविलास पासवान के परिवार से मुलाकात की।
* देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान को पटना में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
* रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
* उनके पटना स्थित आवास पर लगातार समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है। कुछ समर्थकों ने सांसद में उनकी आदम कद की प्रतिमा लगाए जाने की मांग भी उठायी है।
* आज 2 बजे तक किया जा सकता है अंतिम संस्कार
* राम विलास के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए घर के बाहर लोगों की
* पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS