Ramadan Mubarak 2020: रमजान के चांद का हुआ दीदार, पहला रोजा कल

Ramadan Mubarak 2020: रमजान के चांद का हुआ दीदार, पहला रोजा कल
X
Ramadan Mubarak 2020: ईदगाह के इमाम और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह रमजान के पवित्र महीने के दौरान घरों से ही नमाज अदा करें।

Ramadan Mubarak 2020: आज रामजान के चांद का दीदार होने के बाद मुस्लिम धर्म के सबसे पवित्र महीने रमजान (Ramadan) की शुरुआत हो गई है। इस रमजान के पवित्र महीने में मुसलमान खुदा की इबादत करते हैं और रोजे रखते हैं। लेकिन देश में कोरोना वायरस महामरी के चलते लॉकडाउन है।

इसलिए रमजान के दौरान गुलजार रहने वाले बाजार फीके पड़े हैं। लोगों का मानना है कि उनकी जिंदगी में पहली बार हम रामजान के महीने में बाजार वीरान देख रहे हैं। रमजान का महीना शुरू हो गया और दुकानें बंद हैं। मस्जिदों में ताले पड़े हैं।

लगभग 14 घंटे का होगा रोजा

खबरों से मिली जानकारी के मतुाबिक, ईदगाह के इमाम और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह रमजान के पवित्र महीने के दौरान घरों से ही नमाज अदा करें। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि इस बार के रोजे लगभग साढ़े 14 घंटे के होंगे।

यानी इस अवधि में मुस्लिम समुदाय के लोग 14 घंटे के भूख और प्यासे रहकर खुदा की इबादत करेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से इफ्तार और सहरी में खास ख्याल रखने की अपील की है। उनका कहना है कि इफ्तार और सहरी में लोगों को अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देना दें।

Tags

Next Story