Haribhoomi Exclusive : बजरंग दल से जुड़ा है जामिया में गोली चलाने वाला गोपाल, जेवर में कर रहा है 12वीं की पढ़ाई

Haribhoomi Exclusive : बजरंग दल से जुड़ा है जामिया में गोली चलाने वाला गोपाल, जेवर में कर रहा है 12वीं की पढ़ाई
X
जामिया में गोली चलाने वाला युवक गोपाल हिंदूवादी संगठन बजरंग दल से जुड़ा हुआ है। फायरिंग से कुछ समय पहले गोपाल ने पोस्ट किया था शाहीन भाग... खेल खत्म।

जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान युवक ने गोली चलायी है। गोली चलाने वाला युवक गोपाल जेवर का रहने वाला है। जेवर निवासी गोपाल बजरंग दल से जुड़ा हुआ है।

जामिया नगर में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गुरूवार दोपहर फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाला आरोपी गोपाल ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। जेवर के ही स्थानीय स्कूल में वह 12वीं कक्षा में पढ़ता है। गोपाल के फेसबुक फ्रेंड ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह नाबालिग है और 12वीं का छात्र है। अभी उसकी उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है।

दूसरी तरफ उसके साथ फेसबुक पर तमाम हिंदूवादी संगठनों के लोग जुड़े हुए हैं। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लेकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य फेसबुक यूजर उसके दोस्त हैं। जानकारी के मुताबिक वह प्रमुख हिंदूवादी संगठन बजरंग दल से जुड़ा हुआ है।

फायरिंग से पहले आरोपी ने पोस्ट में बताई अंतिम इच्छा

गोपाल फेसबुक पर हमेशा भड़काऊ पोस्ट करके हमेशा सुर्खियों में बना रहा है। वह अक्सर फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो भी शेयर करता रहता है। फायरिंग से कुछ समय पहले गोपाल ने पोस्ट किया था शाहीन भाग... खेल खत्म। इस पोस्ट पर फेसबुक युजर्स ने कमेंटस किया है, गोली उस दिन भी चली थी, गोली आज भी चली है। कुछ बदला है तो बस कलेंडर !

गोपला ने फायरिंग करने से पहले एक और पोस्ट किया था। जिसमें उसने लिखा था कि मेरी अंतिम यात्रा पर, मुझे भगवा में ले जाया जाये और जय श्री राम के नारे हो। एक पोस्ट में उसने यह भी लिखा है कि चंदन भाई ये बदला आपके लिए हैं। इसके अलाव उसने एक और पोस्ट किया कॉल मत करो..

अवैध हथियार को लेकर खड़े हो रहे सवाल

गोपाल को हथियार कहां से मिला इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि गोपाल नाबालिग है और लाइसेंसी हथियार मिलना मुश्किल है। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि युवक को हथियार किसने दिया है। इसके अलावा जेवर से जामिया तक वह कैसे पहुंचा।

30 सेकेंड तक लहराया हवा में तमंचा

गोपाल की फायरिंग में शादाब नाम का एक छात्र घायल हुआ है। फायरिंग करने वाला युवक खुलेआम 30 सेकेंड तक तमंचा हवा में लहराता रहा और पुलिस देखती रही। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी युवक का नाम गोपाल है। वह खुद को रामभक्त बताता है। फायरिंग से पहले गोपाल कई बार जामिया से अपने फेसबुक अकाउंट पर भी लाइव हुआ था।

Tags

Next Story