समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे रामदास अठावले, नवाब मलिक से कहा- उन्हें बदनाम करने की साजिश बंद करें

समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे रामदास अठावले, नवाब मलिक से कहा- उन्हें बदनाम करने की साजिश बंद करें
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने रामदास आठवले से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) ने रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का समर्थन किया है। ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले (Drugs-on-cruise case) में जांच का नेतृत्व कर रहे वानखेड़े (Wankhede) अब खुद जांच के घेरे में हैं। समीर वानखेड़े महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के निशाने पर हैं, जिन्होंने एनसीबी अधिकारी (NCB officer) के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने रामदास आठवले से मुलाकात की। परिवार के लोगों ने समीर पर लगे आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री से बातचीत की है। केंद्रीय मंत्री ने फैमिली से मिलने के बाद मंत्री नवाब मलिक को वानखेड़े परिवार के खिलाफ साजिश न करने को कहा है। इसी के साथ ही रामदास अठावले ने समीर वानखेड़े की फैमली को विश्वास दिलाया है कि समीर को कोई नुकसान नहीं होगा।

बता दें कि रामदास अठावले ने समीर वानखेंड़े की पत्नी और पिता के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रामदास अठावले ने कहा कि, मैं आरपीआई की तरफ से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद कर दीजिए। अगर वह कहते हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह खुद मुसलमान होकर आरोप क्यों लगा रहे हैं? हमारी पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समीर की पत्नी ने कहा, हम आज यहां आए, क्योंकि वह हमारे साथ खड़े हैं। जैसा की वह हर दलित के साथ खड़े रहते हैं। नवाब मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं। वहीं समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, नवाब मलिक कहते हैं कि हमने एक दलित का हक छीन लिया। हम खुद दलित हैं।

यदि कुछ कहना है तो अदालत जाएं। मेरे बेटे ने मंत्री नवाब मलिक के दामाद को गिरफ्तार किया, इसलिए मंत्री जी आरोप लगा रहे हैं। मेरा बेटा या मैंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया। सभी आरोप झूठे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े ने फर्जी सर्टिफेकेट से नौकरी हासिल की है। समीर ने एक दलित का हक छीना है। साथ ही मलिक ने समीर का निकाहनामा जारी कर उनके मुस्लिम होने का आरोप भी लगाया था।

Tags

Next Story