'कांग्रेस को मजबूत बनाना है तो राहुल गांधी करें शादी'

मोदी सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा है, कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है, तो राहुल गांधी को शादी करनी चाहिए। इंटरकास्ट मेरिज करते हैं, तो उनका मंत्रालय 50 हजार रुपए की मदद करेगा। राहुल गांधी को अपना अच्छा मित्र बताते हुए आठवले ने नसीहत दी कि अभी पालिटिक्स में वे एक्टिव बने हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं।
देश का अगला प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी बनेंगे और एनडीए लोकसभा चुनाव में 350 से 360 सीटें इस बार जीतेगी। आठवले ने मीडिया से रूबरू में ये बातें कही। छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, पार्टी दलित मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।
उन्होंने दावा किया, छत्तीसगढ़ में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में 11 सीटों में 8 सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने दलितों के लिए आर्मी में आरक्षण दिए जाने की वकालत करते हुए कहा, वंचितों को डिफेंस और एयरफोर्स तथा नेवी में आरक्षण दिया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना के साथ गरीबों के लिए देशभर में 13 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का श्रेय उनकी सरकार को जाता है।
रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सीट से डॉ. गोजू पाल, रायपुर लोकसभा सीट से देवती दुबे के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान पर होने और बाकी स्थानों पर बीजेपी के उम्मीवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
सपा के साथ मायावती का गठबंधन ठीक नहीं
आठवले ने कहा, बसपा सुप्रीमो मायावती सपा के साथ गठबंधन ठीक नहीं है। मायावती बीजेपी के सपोर्ट में तीन बार मुख्यमंत्री बनीं, अब बीजेपी मनुवादी कैसे हो गई। उन्होंने मायावती से आग्रह किया कि वे भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करें, तभी यूपी के दलितों का भला होगा। आजमखान द्वारा जयाप्रदा पर की टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा महिलाओं के बारे में इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS