रामदास अठावले ने हिजाब विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिजाब विवाद (Hijab Row) को लेकर बयान दिया है। रामदास अठावले का कहना है, धर्म (Religion) को स्कूलों में नहीं ले जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अठावले ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, मेरा सुझाव है कि धर्म को स्कूलों (School's) में नहीं ले जाना चाहिए।
इस बीच आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग के बारे में पूछे जाने पर रामदास अठावले ने कहा, हर कोई विशेष दर्जे की मांग कर रहा है। आंध्र प्रदेश विशेष दर्जे की मांग कर रहा है, बिहार भी विशेष दर्जे की मांग कर रहा है, हर कोई विशेष दर्जे की मांग कर रहा है जोकि भारत सरकार के लिए भी एक समस्या है।
बता दें कि 4 फरवरी को कर्नाटक के उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद शुरू हुआ था। छात्राओं ने आरोप लगया था कि उन्हें हिजाब पहनकर कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों को इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश से रोक दिया गया था।
बीते दिनों कर्नाटक उच्च न्यायालय के उस अंतरिम आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर की गई थी। जिसमें कोर्ट में मामला लंबित रहने तक छात्रों को हिजाब/कोई भी धार्मिक वस्त्र पहनने से रोकने का आह्वान किया गया है। इस पर बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की पीठ ने कहा था कि हम इस याचिका पर उचित समय पर सुनवाई करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिजाब का मामला अब राजस्थान के एक निजी कॉलेज में भी पहुंच गया है। यहां पर कुछ मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS