रामदास अठावले बोले- शिवसेना को बीजेपी के साथ आना चाहिए, उद्धव ठाकरे 1 साल और सीएम पद पर बने रहें

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगले ढाई साल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाए जाना चाहिए! इतना ही नहीं रामदास अठावले ने यह भी कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी!
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि शिवसेना को वापस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ आना चाहिए। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे एक साल और मुख्यमंत्री पद पर बने रहे। उसके बाद ढाई साल देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। शिवसेना को अपने विचार को बदलने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों के बाद यह सरकार गिर जाएगी।
रामदास अठावले ने उत्तर प्रदेश में भाजपा से मांगी 10 सीटें
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि बीएसपी को अगर उत्तर प्रदेश में हराना है तो आरपीआई को सीटें देनी होगी। आरपीआई का बड़ा वोट बैंक यूपी में है और बीएसपी को हराने का काम करेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आरपीआई के लिए भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश में 10 और उत्तराखंड में 2 सीटें की मांग की गई है। जिस पर बीजेपी अध्यक्ष ने विचार का आश्वासन दिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। वहीं कई छोटे दल भी अपना सियासी गुणा-गणित लगाने में जुट गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS