Ramesh Bidhuri: संसद में अपमानजनक टिप्पणी पर बुरे फंसे रमेश बिधूड़ी, BJP ने जारी किया नोटिस, जाएगी संसद सदस्यता!

Ramesh Bidhuri: संसद में अपमानजनक टिप्पणी पर बुरे फंसे रमेश बिधूड़ी, BJP ने जारी किया नोटिस, जाएगी संसद सदस्यता!
X
Ramesh Bidhuri Controversy: बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ लोकसभा में अपशब्द इस्तेमाल करने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उधर, बसपा समेत विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

Ramesh Bidhuri: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को यानी की आज लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बसपा नेता कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को भाषण से हटा दिया गया है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

भाजपा नेता की टिप्पणी से राजनीति गरमा गई है। विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बिधूड़ी को संसद से निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा "संसद के अंदर या बाहर नहीं किया जाना चाहिए"। बता दें कि इससे पहले आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को "गंभीरता से नोट" किया और भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराया जाने पर उन्हें "कड़ी कार्रवाई" की चेतावनी दी।

क्या बोले बीएसपी सांसद

भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर सांसद दानिश अली ने कहा कि मुझे यकीन है लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने इस पर नोटिस दिया है, क्योंकि सब चीज रिकॉर्ड पर है। बसपा सांसद ने कहा अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है, तो आम इंसान की क्या होगी?

मायावती ने साधा निशाना

अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी दी है। इसको लेकर वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, लेकिन भाजपा ने अभी तक मंत्री के खिलाफ कोई समुचित कार्रवाई नहीं की है, जो कि जो बेहद दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें:- Lok Sabha: बीजेपी MP रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद को बताया 'आंतकवादी', दानिश अली बोले- रद्द हो सदस्यता

Tags

Next Story