Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की इस दिन होगी प्राण प्रतिष्ठा, PM Modi ने खुद दी जानकारी

Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की इस दिन होगी प्राण प्रतिष्ठा, PM Modi ने खुद दी जानकारी
X
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।


ये मेरा सौभाग्य- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

वहीं, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के टस्ट्री पेजावर मट्ठ के पूज्य स्वामी मध्वाचार्य, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुणे निवासी गोविंद देव गिरी जी महाराज, रामजन्म मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ आज बुधवार को हम पीएम मोदी से मिलने गए थे। हमने उन्हें 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करने का निवेदन किया। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमारा निवेदन स्वीकार कर लिया है। वह 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उपस्थित होंगे।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम जानकारी फोटोज और वीडियो भी सामने आती रहती हैं। वहीं, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ टस्ट्र भी निर्माण कार्य की जानकारी शेयर करती रहती है। ट्रस्ट के अनुसार, राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर लगभग काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर 160 खंभे लगाए गए हैं, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर 132 और 74 खंभे लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- '2024 के चुनाव में लागू करना मुमकिन नहीं', One Nation One Election की बैठक में बोला लॉ कमीशन

Tags

Next Story