रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले- काश! सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ये दर्द समझती

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। प्रतिदिन लाखों लोग कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत इस संक्रमण से हो रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया कि माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर निशना साधा है। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर सत्ता के नशे में चूर रहने का आरोप लगाया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी मां को कभी ये पीड़ा न सहनी पड़े। काश ! सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ये दर्द समझती। सुरजेवाला ने साथ ही पोस्ट के साथ एक अखबार में छपी फोटो को भी साझा किया है। जिसमें देखा जा सकता है एक बदहवास मां जमीन पर गिरकर कोरोना वायरस की वजह से हुई मौत पर विपाल कर रही है।
किसी माँ को कभी ये पीड़ा न सहनी पड़े।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 10, 2021
काश !
सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ये दर्द समझती।#COVID19 pic.twitter.com/dvDshQDBJy
फोटो के कैप्शन में लिखा है। तस्वीर विचलित करने वाली है। पर आज की हकीकत यही है। विश्व में भारत तीसरा ऐसा देश हैं जहां मौत का आंकड़ा चार हजार के पार चला जा रहा है। रविवार को यह दूसरी बार था जब सर्वाधिक 4092 मौंते हुईं। यह तस्वीर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल की है। कोविड के कारण परिजन की मौत पर विपाल करती महिला।
सुरजेवाला ने किया एक और ट्वीट
जानकारी के लिए आपको बता कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इससे पहले एक और ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि पोस्टकार्ड में देखे। कोरोना कालचक्र में घूमती जिंदगियां,सिस्टम की बेसिरपैर नीतियां,नाकाम फैसले के बीच सांस की तकलीफो से गुजर रही है।ये वक्त महल नहीं अस्पताल बनाने का है। दिल्ली के सुल्तान सुन लो हमारा जमीर अभी ज़िंदा है। तुम्हारे इस क्रूर अट्टहास के सामने खड़े हो विरोध करते रहेंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS