रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले प्रजातंत्र की हत्या के लिए भाजपा के ये तीन विभाग आकर हो जाते हैं खड़े

राजस्थान संकट पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान दिया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से अनेकों बार वार्तालाव और चर्चा की है। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा वाजिब हो सकती है लेकिन राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ा है। कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है जो प्रजातांत्रित प्रणाली में स्वाभाविक है।
परन्तु वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या भाजपा को खरीद-फरोख्त का मौका देना अनुचित है।
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि अगर कोई मतभेद है तो सचिन पायलट समेत सभी विधायकों के लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे सदैव खुले थे, हैं और रहेंगे।
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के 3 अग्रिम विभाग हैं आयकर विभाग, ED, CBI, जब भी मोदी सरकार,भाजपा को प्रजातंत्र की हत्या करनी होती है। तो भाजपा के ये विभाग सबसे पहले आगे आकर खड़े हो जाते हैं। कल देर रात और आज सुबह से ये विभाग फिर से राजस्थान की वीरभूमि पर कायरता दिखाने के लिए उतर आए हैं।
बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासत गरमाई हुई है। लगता है गहलोत की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। आज सुबह मुख्यंमत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसते हुए छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिल्ली और राजस्थान के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह छापेमारी अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर की गई है। सीएम अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची। उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS