रणदीप सुरजेवाला बोले- देर आये दुरुस्त आए, पीएम मोदी काले कानूनों को आज ही सस्पेंड करने का निर्णय करें

केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार हो गई है। आज तीन बजे विज्ञान भवन में किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत करेंगे। राजनाथ सिंह सरकार की तरफ से किसानों के साथ बैठक की अगुआई करेंगे। जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि देर आए दुरुस्त आए। किसान इस देश का अन्नदाता है। पिछले एक हफ्ते से किसान सड़कों पर पड़ा है। दिल्ली के चारों तरफ लाखों किसान, मजदूर, माताएं-बहनें और बच्चे बैठे हैं। परन्तु अहंकारी मोदी सरकार बात को तैयार नहीं थी, अब कम से कम बातचीत का न्योता तो दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से अनुरोध है कि किसानों के लिए वार्तालाप के दरवाजे खोले हैं तो मन भी खोलकर बात कीजिए। अगर आप किसानों से बात कर रहे हैं, तो तीनों खेती विरोधी काले कानूनों को आज ही प्रधानमंत्री सस्पेंड करने का निर्णय करें और इसकी घोषणा करें।
किसान तीनों क़ानूनों को वापस कराकर अपने घर जाएंगे
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तैयारी से किसान आए हैं, वो सोच कर आए हैं कि केंद्र सरकार इनकी बात आसानी से नहीं मानेगी। उनके पास 6 महीने का तेल, गैस, आटा, दाल, चावल हैं। वे इन तीनों क़ानूनों को वापस कराकर अपने घर जाएंगे। सरकार को इनसे खुले मन से बातचीत करनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS