रणदीप सुरजेवाला बोले, रंजन गोगोई ने रिटायरमेंट जजों को पोस्ट देना प्रजातंत्र पर धब्बा बताया था

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की न्यायपालिका, सरकार और प्रशासन के खिलाफ देश की जनता का आखिरी हथियार है। आज पूरे देश में उसकी स्वतंत्रता पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है।
रंजन गोगोई ने ट्रिब्यूनल की नियुक्तियों का मुकदमा सुनते हुए कहा था कि जॉब रिटायरमेंट जजों को जो पोस्ट दी जाती हैं वो प्रजातंत्र पर धब्बा है। सरकार कहना क्या चाहती है कि बी लॉयल यानि लॉयल (ईमानदार) बनो या जज लोया बन जाओ।
राष्ट्रपति ने रंजन गोगोई को राज्यसभा का सदस्य नामित किया
बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा को सदस्य नामित किया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है।
यहां बता दें कि राष्ट्रपति की तरफ से राज्यसभा में 12 सदस्यों को नॉमिनेट किया जाता है। राष्ट्रपति के द्वारा नॉमिनेट किये जाने वाले ये सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां होती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS