इस इलाके में एक दिन में पाए गए 56 कोरोना पॉजिटिव, शहरों में शुरू की जाएगी रैपिड टेस्टिंग

इस इलाके में एक दिन में पाए गए 56 कोरोना पॉजिटिव, शहरों में शुरू की जाएगी रैपिड टेस्टिंग
X
मुबंई (Mumbai) में एक दिन में 56 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आये हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर शहरों में रैपिड टेस्टिंग (Rapid Testing) की तैयारी शुरू की जाएगी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का मामला दिन प्रतिदिन लोगों को बेहाल कर रखा है। महाराष्ट्र सरकार की तमाम कोशिशें, कोरोना वायरस के कहर पर फीकी पड़ती जा रही हैं। काफी सावधानियां बरतने के बावजूद यह मामला कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

हालांकि थोड़ा बहूत मामला कंट्रोल भी था, लेकिन तबलीगी जमात (Tablighi Jammat) के बाद से मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस का मामला बढ़कर 1297 तक पहुंच गया है। कुल 162 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं मुंबई में सबसे ज्यादा 143 मरीज का मामला सामने आया है।

वर्ली बना कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट

अगर मुंबई के वर्ली इलाके की बात की जाए तो बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 56 कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। वर्ली कोरोनावायरस प्रभावितों का हॉट स्पॉट बन गया है। इस इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 133 हो गई।

लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों के मन में कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा स्टेज का खौफ सता रहा है। हालांकि इस इलाके को पहले से सील किया जा चुका था।

दक्षिण कोरिया से मंगाया गया टेस्टिंग किट

बढ़ते मामले को देखते हुए मुंबई के अब हर शहर में रैपिड टेस्टिंग की तैयारी शुरू की जाएगी। वहीं एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी की बात की जाए तो अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। इस झुग्गी में अब कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है।

हर तरफ बढ़ते मामले को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) अब मुंबई में रैपिड टेस्टिंग शुरू करने की प्लानिंग की है। इसके लिए दक्षिण कोरिया से एक लाख टेस्टिंग किट मंगाई गई है, जो रैंडम सैंपलिंग लेकर जांच की जाएगी।

इसके अलावा कोरोना से लड़ने के लिए शहरों में बुधवार से मोबाइल क्लीनिक और कस्बा स्तर पर रक्षक क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की गई।


Tags

Next Story