IPL Betting: Sanjay Dutt और Badshah पर FIR, 40 अभिनेताओं के नाम भी शामिल, लगा ये आरोप

IPL Betting: सट्टेबाजी ऐप पर आईपीएल का प्रचार करने के लिए रैपर बादशाह और अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड रैपर बादशाह आज सोमवार को महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में नजर आए। वायकॉम 18 नेटवर्क ने फेयरप्ले नाम के एक सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच देखने को बढ़ावा देने के आरोप में रैपर और अभिनेता संजय दत्त सहित 40 अन्य अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
Maharashtra Police Cyber Cell is questioning rapper Badshah in Mumbai, in connection with the online betting company app 'FairPlay'. 40 celebrities including the rapper had allegedly promoted the FairPlay app.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
(file photo) pic.twitter.com/IFCXbFruW5
मीडिया नेटवर्क ने दावा किया कि अभिनेताओं ने फेयरप्ले ऐप पर टूर्नामेंट का प्रचार किया, जबकि वायाकॉम 18 नेटवर्क के पास मैचों की स्ट्रीम करने का अधिकार था। बता दें कि फेयरोमप्ले ऐप महादेव ऐप से जुड़ा है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रचारित किया गया है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप 'फेयरप्ले' के मामले को लेकर ही महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल मुंबई में रैपर बादशाह से पूछताछ कर रही है। रैपर समेत 40 मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था। इस मामले में साइबर सेल लगातार एक-एक कर सभी से पूछताछ करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS