रवीश कुमार ने CAB पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर कहा- हमें हर बयान का जवाब देने की जरूरत नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन विधेयक पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर कहा कि हमें नहीं लगता कि हमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हर बयान का जवाब देने की जरूरत है। उनके सभी बयान अनुचित हैं, उन्हें भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के बजाय पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।
Raveesh Kumar, MEA on Pak PM's remarks on #CABBill2019: Don't think we need to respond to every statement of Pakistan PM. All his statements are unwarranted, he should rather pay attention to the condition of minorities in Pakistan than comment on internal matters of India. pic.twitter.com/7fE04FJuIq
— ANI (@ANI) December 12, 2019
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भारत दौरा रद्द किया
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि वह अपना दौरा क्यों रद्द कर रहे हैं। हमारे संबंध मजबूत हैं। जैसा कि दोनों देशों के नेताओं ने कहा है कि यह हमारे संबंधों का स्वर्णिम युग है।
बांग्लादेश में वर्तमान सरकार ने अल्पसंख्यकों की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए
रवीश कुमार ने आगे कहा कि कुछ भ्रम होने लगता है। हमने समझाया है कि वर्तमान सरकार के तहत धार्मिक उत्पीड़न नहीं हो रहा है। बांग्लादेश से भारत में शरण लेने वाले प्रवासियों को धार्मिक आधार पर उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। .
सैन्य शासन के दौरान और बांग्लादेश में पिछले सरकार के दौरान भी। हमने यह भी स्वीकार किया है और हम जानते हैं कि बांग्लादेश में वर्तमान सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अल्पसंख्यकों की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS