Farmers Protest: रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान, किसानों की जमीन न बिकेगी न ही बंधक होगी, विपक्ष को दिखाया आईना

Farmers Protest: कृषि कानूनों पर हो रहे विरोध के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तंज सकते हुए कहा कि उनके घोषणापत्र में भी यहीं सबकुछ था। कांग्रेस का दोहरा चेहरा सामने आया है। विपक्ष विरोध के लिए विरोध कर रहा है।
Opposition parties are opposing the Narendra Modi govt for the sake of opposition, forgetting their own work in the past. In its 2019 poll manifesto, Congress promised to repeal APMC Act & make trade of agriculture produce including export free from all restrictions: RS Prasad https://t.co/sFOz7rUpXi
— ANI (@ANI) December 7, 2020
मीडिया से बातचीत के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसानों की जमीन न बिकेगी ना बांधी जाएगी। कृषि कानूनों में जो हमने किया वहीं कांग्रेस करती। किसान निहित स्वार्थ के चक्कर में फंस गया है। किसानों से संबंधित सुधारों को लेकर जो कानून बने हैं, उसको लेकर कुछ किसान संगठनों ने जो शंका उठायी है, उसके लिए चर्चा हो रही है। वो चर्चा की अपनी प्रक्रिया है, जो सरकार कर रही है। लेकिन अचानक तमाम विपक्षी या गैर भाजपाई दल कूद गए हैं।
आज हम विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस, एनसीपी और उनके सहयोगी दलों के शर्मनाक दोहरे चरित्र को देश के सामने बताने आए हैं। आज जब इनका राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा है तो अपना वजूद बचाने के लिए ये किसी भी विरोधी आंदोलन में शामिल हो जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS