रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर तंज, बोले मोदी सरकार में बिचौलियों का राज समाप्त हो गया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी जी आपके स्वर्गीय पति कहते थे कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं और गांव में 15 पैसे पहुंचते हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार में दिल्ली से 100 रुपये भेजते हैं और गरीब के अकाउंट में 100 रुपये पहुंचते हैं, ये ही है डिजिटल इंडिया।
शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि अब बिचौलियों का राज समाप्त है तो मुझे पता है कि जब बिचौलिये समाप्त होते हैं तब कांग्रेस के लोगों को परेशानी होती है। लेकिन अब बिचौलियों की हम नहीं चलने देंगे।
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सोनिया गांधी के आर्टिकल पर भी सवाल उठाए और कहा कि मुझे आपत्ति नहीं है, अगर मनरेगा की यूपीए से तुलना कर रही थीं। लेकिन एक बार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम ले लिया होता।
रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि देश इस समय कोरोना संकट से झूज रहा है। इस संकट के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कौन कर रहा है? कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। देश में लागू लॉकडाउन पर सवाल उठाया जा रहा है। क्या कांग्रेस के मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुनते हैं, जो लॉकडाउन का समर्थन कर रहे थे। यूपीए और मोदी सरकार में क्या अंतर है, यह मैं आज बताता हूं।
रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यूपीए सरकार काम ठीक से नहीं करती थी, जबकि हमारी सरकार ठीक काम कर रही है। पहले मनरेगा का पैसा मजदूरों को नहीं मिलता था, जबकि आज का पैसा उनके सीधे खाते में जा रहा है। यूपीए सरकार में 21.4 फीसदी काम होता था, जबकि आज 67.29 फीसदी काम हो रहा है।
चीन को लेकर राहुल गांधी की ओर से पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी अर्थनीति और सामरिक नीति को कितना समझते हैं, उस पर बहस होनी चाहिए। राहुल गांधी को इतनी तो समझदारी होनी चाहिए की चीन से जुड़े मामले में ट्वीटर से सवाल नहीं पूछते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS