मिशन 2024 पर विपक्ष एकजुट, रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को 50 सीटों वाले बयान पर घेरा

मिशन 2024 पर विपक्ष एकजुट, रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को 50 सीटों वाले बयान पर घेरा
X
नीतीश ने बीजेपी 50 सीटों पर सिमट जाएगी वाला बयान दिया तो भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (BJP leader and former union minister Ravi Shankar Prasad) ने घेरने में देर नहीं लगाई।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुटे बिहार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने कांग्रेस, आप समेत कई दलों के नेताओं से मुलाकात की और मिशन 2024 में एकजुट होने के लिए कहा। इसी दौरान नीतीश ने बीजेपी 50 सीटों पर सिमट जाएगी वाला बयान दिया तो भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (BJP leader and former union minister Ravi Shankar Prasad) ने घेरने में देर नहीं लगाई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने कीतैयारी पर जमकर आलोचना की। सुना है विपक्ष को एक करने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं। कई नेताओं से मुलाकात भी की है। दिन में सपने देखना मना नहीं है।

इससे पहले नीतीश कुमार ने पीसी के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये पार्टी 50 सीटों पर सिमट जाएगी। इसके बाद रविशंकर ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। बिहार में डर का राज आ गया है। अब अपराधियों को भी लगता है कि वो कुछ भी कर लें, पुलित तो हम पर कार्रवाई नहीं करेगी।

रविशंकर प्रशाद ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि इस यात्रा में रॉबर्ट वाड्रा भी होंगे। ये बहुत ही हास्यास्पद है। राहुल गांधी अभी तो अपनी पार्टी को ही नहीं जोड़ पा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली दौरे पर आए और कांग्रेस नेताओं समेत आम आदमी पार्टी और अऩ्य दलों जैसे कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), सीताराम येचुरी और डी. राजा से भी मुलाकात की।

Tags

Next Story