केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, अगर मार्शल नहीं आते तो उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर ये लोग हमला कर देते

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, अगर मार्शल नहीं आते तो उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर ये लोग हमला कर देते
X
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा से निलंबित सांसदों के बारे में कहा कि अगर मार्शल नहीं बचाते तो ये लोग उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर हमला कर देते। बता दें कि ये बात उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा से निलंबित सांसदों के बारे में कहा कि अगर मार्शल नहीं बचाते तो ये लोग उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर हमला कर देते। बता दें कि ये बात उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही।

लोकतंत्र की बात करते हैं ये

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये लोग संसद की मर्यादा का ध्यान नहीं रख सकते। लेकिन हमें लोकतंत्र का ज्ञान देतें हैं। उन्होंने कहा कि सभी बिल नियमों के अनुसार राज्यसभा से पारित किए गए हैं। हमारे पास 110 सांसद बिल के समर्थन में मौजूद थे जबकि उनके पास 72 सांसद थे। उन्होंने कहा कि बिल पास करवाने के लिए हमारे पास स्पष्ट बहुमत था।

एमएसपी में की बढ़ोत्तरी

इसी बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए कहा है कि चना का एमएसपी 8.3% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ाया गया है, रेपसीड और सरसों का एमएसपी 7% तक बढ़ाया गया है, गेहूं का एमएसपी 5.3% बढ़ाया गया है तथा जौ का एमएसपी 5.7% तक बढ़ाया गया है।

इसके मतलब है कि गेहूं में 50 रुपये की बढ़ोतरी, चना में 225 रुपये की बढ़ोतरी, मसूर में 300 रुपये की बढ़ोतरी, सरसों में 225 रुपये की बढ़ोतरी, जौ में 75 रुपये की बढ़ोतरी और कुसुम्भ में112 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Tags

Next Story