आरबीआई TLTRO के जरिए डालेगा 1 लाख करोड़, सिस्टम में नगदी बनाये रखने की कोशिश

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक अन्य विकास में दूसरे लक्षित लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन का ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह पॉलिसी रेपो दर से जुड़ी एक फ्लोटिंग दर पर कुल 1 लाख करोड़ रुपये तक के लिए उचित आकार के तीन साल के टारगेट टर्म टारगेट की नीलामी आयोजित करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक 25,000 करोड़ रुपये के लिए लक्षित लॉन्ग टर्म रेपो को 4 गुणा बढाकर 1 लाख करोड़ कर दिया गया है। इसकी ऑपरेशन की पहली 25000 करोड़ की किश्त 27 मार्च को संचालित (Conducted) की गई थी और 25,000 करोड़ रुपये की दूसरी टीएलटीआर 3 अप्रैल को संचालित की जाएगी।
Reserve Bank of India to conduct Targeted Long Term Repo Operation (TLTRO) of up to 3 years of appropriate sizes for up to Rs 1 lakh crore. The first tranche of TLTRO for Rs 25,000 crores was conducted on March 27. Another TLTRO of Rs 25,000 crores will be conducted on April 3.
— ANI (@ANI) March 30, 2020
आरबीआई ने कहा कि इस सुविधा के तहत मिलने वाली धनराशिको ऑपरेशन की तिथि से 15 कार्य दिवसों के भीतर तैनात करना होगा। इस आशय की ऐलान को एक महीने के भीतर वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल) और पर्यवेक्षण विभाग (ईमेल) को प्रस्तुत करना होगा।
RBI ने कहा कि लक्षित लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) पर ब्याज दर अस्थायी होगी और नीति दर से जुड़ी होगी। TLTRO के लिए अन्य परिचालन दिशानिर्देश LTROs के समान ही रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS