RBI का बड़ा फैसला, 2 हजार के नोट लिए जाएंगे वापस, 30 सितंबर तक करें जमा

दो हजार के गुलाबी नोटों पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। RBI ने आदेश दिया है कि गुलाबी नोटों को 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करा दें। अब गुलाबी नोट नहीं छापे जाएंगे। बता दें कि अभी मार्केट में गुलाबी नोट बैध रहेंगे। 30 सितंबर तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद यह नहीं चलेगा। आप बैंकों में एक बार में 20 हजार रुपये तक नोट बदल सकेंगे।
2019 के बाद से ही 2000 के नोटों की छपाई है बंद
बता दें कि 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने तब 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का गुलाबी नोट जारी किया था। इसके बाद RBI ने 2019 के बाद से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है।
2016 से अब तक 500 और 2000 के कुल 6,849 करोड़ नोट छापे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काला धन जमा करने वालों के लिए हजार का नोट मददगार साबित हो रहा था। 2016 में जब केंद्र सरकार ने नोटबंदी की तो उम्मीद थी कि भ्रष्टाचारियों के घरों से काला धन बाहर आ जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भ्रष्टाचारियों ने अपने ज्यादातर पैसे को व्हाइट मनी बना दिया था। RBI की 2016-17 से लेकर 2021-22 तक की एनुअल रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI ने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6,849 करोड़ नोट छापे थे। उनमें से 1,680 करोड़ से ज्यादा नोट सर्कुलेशन से गायब हो गए हैं। इन गायब नोटों की कुल वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपए है।
₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tenderhttps://t.co/2jjqSeDkSk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 19, 2023


Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS