RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- देश में महंगाई को काबू करने के लिए सरकार समान रूप से गंभीर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि महंगाई को काबू करने के लिए सरकार भी समान रूप से गंभीर है। उन्होंने बुधवार को कहा कि महंगाई पर काबू के लिए सरकार और केंद्रीय बैंक द्वारा 'समन्वित रुख' अख्तियार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर हम और सरकार 'समान रूप से गंभीर' है।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित 'बीएफएसआई इनसाइट समिट 2022' को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई पर काबू के लिए केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच 'समन्वित रुख' अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों द्वारा महंगाई पर अंकुश के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि रिजर्व बैंक ने महंगाई के मोर्चे पर नीतिगत दर, मौद्रिक समीक्षा और तरलता जैसे उपाय किए हैं। इसके साथ ही सरकार ने आपूर्ति पक्ष के कदम उठाए हैं। इनमें पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती, आयातित खाद्य सामान पर शुल्कों को कम किया गया जैसे कदम भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हर कोई महंगाई को नीचे लाना चाहता है। मुझे विश्वास है कि सरकार भी महंगाई पर काबू चाहती है और इसके लिए बहुत से कदम भी उठा रही है। इससे पहले गवर्नर शक्तिकांत दास ने दो नवंबर को कहा था कि रिजर्व बैंक की मुद्रास्फीति पर 'अर्जुन की आंख' की तरह नजर है। उन्होंने कहा कि अब इसमें कुछ बदलाव करते हुए हमारी नजर मुद्रास्फीति और महंगाई पर है। नवंबर में करीब 10 माह बाद मुद्रास्फीति पहली बार छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से नीचे आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS