RBI Monetary Policy: गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मौद्रिक नीति समिति ने एकमत से पॉलिसी रेपो रेट को बिना किसी फेरबदल के 4 प्रतिशत रखने के लिए वोट किया। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी है और रिवर्स रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि अर्थव्यवस्था में पर्याप्त नकदी उपलब्ध हो, जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार दिख रहा है, और क्षेत्र भी सुधार की राह पर लौट रहे हैं। रिजवै बैंक ने कहा कि वाणिज्यिक बैंक 2019-20 के लिये लाभांश का भुगतान नहीं करेंगे।
वर्ष 2021 के लिए जीडीपी ग्रोथ -7.5% रहने का अनुमान है: शक्तिकांत दास, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर pic.twitter.com/Q83WKY9Ppf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2020
भारतीय रिजर्व बैंक की दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा बैठक में एक बार फिर मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। यह फैसला खुदरा महंगाई क उच्च स्तर को देखते हुए लिया गया है। खुदरा मुद्रास्फीति इस समय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। यह लगातार तीसरी बार है, जब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यों की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को जस का तस छोड़ा है। रेपो रेट 4 फीसद, रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसद, कैश रिजर्व रेशियो 3 फीसद और बैंक रेट 4.25 फीसदी के स्तर पर बरकरार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS