RTI से हुआ बड़ा खुलासा, मेहुल चौकसी समेत 50 टॉप डिफॉल्टर्स का आरबीआई ने कर्ज किया माफ

RTI से हुआ बड़ा खुलासा, मेहुल चौकसी समेत 50 टॉप डिफॉल्टर्स का आरबीआई ने कर्ज किया माफ
X
सूचना के अधिकार के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स के नामों के बारे में बताया है। जिसमें भारत से भागे हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी समेत 50 डिफॉल्टर का कर्ज माफ कर दिया गया है।

सूचना के अधिकार के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स के नामों के बारे में बताया है। जिसमें भारत से भागे हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी समेत 50 डिफॉल्टर का कर्ज माफ कर दिया गया है। सरकार ने 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स से 68,607 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है।

आरटीआई को दिए जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि उसने भारत के हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी समेत टॉप 50 डिफॉल्टर का 68,607 करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया गया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्री ने संसद में इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी एक आरबीआई रिपोर्ट के तहत यह खुलासा हुआ है।

आरबीआई ने बिजली, हीरा सोने कारोबारी, फार्म और बुनियादी ढांचे समेत अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में जो व्यापारी हैं उनके कर्ज को माफ किया। बता दें कि यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने आरबीआई से सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी।

वहीं दूसरी तरफ आरबीआई ने जानकारी देते हुए साफ कहा कि वे जो कर्ज माफ किया है वो 30 दिसंबर 2019 तक मिली जानकारी के आधार पर है। वहीं दूसरी तरफ आरबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विदेशी कर्ज दरों की जानकारी देने से उसने साफ मना कर दिया।

आरबीआई ने मेहुल चौकसे की कंपनी गीतांजलि जेम्स, भगोड़े हीरा कारोबारी जतिन मेहता की विनसम डायमंड्स एंड ज्वेलरी, रोटमैक ग्लोबल, रुचि सोया इंडस्ट्रीज समेत 50 कर्जदारों का कर्ज माफ किया है।

Tags

Next Story