महाराष्ट्र : अजित पवार को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अगर नहीं किया ये काम तो पार्टी से होंगे बर्खास्त

महाराष्ट्र : अजित पवार को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अगर नहीं किया ये काम तो पार्टी से होंगे बर्खास्त
X
अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद के रूप में शपथ ले ली। अभी तक वह पार्टी में वापस नहीं आएं हैं।

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल लाने वाले एनसीपी नेता को भी तक पार्टी ने बर्खास्त नहीं किया है। उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार का गठन कर लिया। अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद के रूप में शपथ ले ली। अभी तक वह पार्टी में वापस नहीं आएं हैं। यदि वह वापस नहीं आते हैं तो उन्हें पार्टी से बर्खास्त किया जा सकता है।

वापस नहीं लौटे तो अजित पावर होंगे पार्टी से बर्खास्त

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के मुताबिक आज विधान भवन में वरिष्ठ नेताओं के साथ गोपनीय बैठक हुई है। जिसमें बागी अजित पवार को अंतिम चेतावनी देते हुए पार्टी में वापस लौटने का अनुरोध किया गया है। यदि वह वापस नहीं आते हैं तो पार्टी विरोधी गतिविधि के रूप में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि बैठक में अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने अजित पवार के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमें बताया गया है कि यदि अजित पवार आज वापस नहीं लौटे तो उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। उनके पास कोई कानूनी दर्जा नहीं है जिससे के वह पार्टी में खड़े हो सके।

छगन भुजबल अजित पवार को मानाने पहुंचे

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को मानाने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच काफी देर बात हुई। खबरों के मुताबिक वह पार्टी में वापस नहीं लौटे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story