दिल्ली में AAP पर बड़ा संकट, 10 दिन में देने होंगे 164 करोड़ रुपये, पढ़ें क्या है पूरा मामला

आम आदमी पार्टी (AAP) को कथित तौर पर अपने राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में जारी करने के मामले पर वसूली नोटिस जारी किया गया है। आप पार्टी को 163.62 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस भेजा गया है।
दिल्ली सरकार के ही डीआईपी (DIP) यानी डायरेक्टरेट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी सचिव ने आम आदमी पार्टी को 164 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आप से 97 करोड़ रुपये वसूलनी का निर्देश पहले दिया गया था।
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2015-2016 के दौरान सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए मुख्य सचिव को आप पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया था। जिसके एक महीने बाद अब 163.62 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस दिया गया है। इसमें इस रकम पर मिलने वाला ब्याज भी शामिल है।
वहीं दूसरी तरफ आप पार्टी के सांसद संजय सिंह को यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट ने 3 महीने की सजा सुनाई है। सिंह को 21 साल पुराने मामले में 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कोर्ट के आदेश के बाद कहा कि वह इस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में जाएंगे। संजय सिंह को यह सजा सुल्तानपुर में दो दशक पुराने बिजली, पानी के मुद्दे पर हुए प्रदर्शन के मामले में हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS